विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट

अनुमानित कीमती अनुमानित कुल किमत – लगभग 1,14,000 रूपये एवं पिकअप वाहन कीमत लगभग 07 लाख रूपये कुल जुमला -कीमती 8,14,000 रूपये बरामद कर 02 आरोपियों पर किया मामला दर्ज.
दिनांक 13/4/25 को थाना – रामनगर पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि -पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशियो को( गुल्लू -टोला) के पास एक पिकअप में भरकर ले जा रहे है ।जो मुखबिर कीं सूचना की तस्दीक करने के लिए मुखबिर के द्वारा बताये गये हुलिया अनुसार संबंधित वाहन नम्बर का पिकअप वाहन क्र० MP-65 -ZC- 3478 पुलिस टीम को आता दिखा जिसे रोककर चालक का नाम व पता पूछे जाने पर अपना नाम पवन कुमार राव आ. नारायण प्रसाद राव उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी- बाबाटोला बरगवां थाना -कोतमा का होना बताया तत्पश्चात उक्त पिकअप वाहन को चेक किया गया तो पिकअप वाहन में 02 नग भैंसी कीमती करीब 60,000 रूपये,01 नग भैसा कीमती लगभग 45.000 /रू. एवं 02 नग पड़रू कीमती करीब 9,000 रू./ कुल जुमला कीमती 1,14,000 रूपये को पिकअप के ट्राले में जबरन ठूस कर क्रूरता पूर्वक लोड कर परिवहन करना पाया गया, जाकर पवन कुमार राव को पिकअप में लोड 05 नग भैंस पड़ा शालेन्द महरा आ.नत्थू लाल महरा उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रं-11 (झीकबिजुरी) थाना -जैतपुर जिला -शहडोल (म.प्र.) का होना बताया व आरोपी के द्वारा पिकअप वाहन में 05 नग मवेशी को ठूस – ठूस कर क्रूरता पूर्वक लोडकर परिवहन करना व आरोपी का उक्त कृत्य दण्डनीय पाये जाने से 05 नग मवेशी कुल कीमती 1,14,000 रूपये एवं पिकअप वाहन क्र0 एमपी 65 जेडसी 3478 अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रूपये कुल कीमती 8,14,000 रूपये को जप्त कर अप. क्र 81/25 धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…