


मनेंद्रगढ़-हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा जानकारी के अनुसार भूतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल दौरान से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में भ्रष्ट स्वास्थ्य अमलों के रहमों करम पर झोलाछाप फर्जी डॉक्टर फल फूल रहे थे? उक्त भ्रष्टाचार को उजागर करने तमाम समाचार पत्रों में लगातार फर्जी झोलाछाप डाक्टरों के कारनामो से तत्कालिन स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन का ध्यान आकर्षित करते रहने की वजह से छ0ग0 के तेज तर्रार स्वास्थ्य मंत्री मा. श्याम बिहारी जायसवाल जी ने इस बात को माना कि वास्तव में झोलाछाप फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों के उपचार से आये दिन कही न कही मौत पे मौत होती ही जा रही है।जो एक गंभीर समस्या है?उक्त प्रकरण पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्होंने आपोलो और सिम्स अस्पताल सहित पूरे छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों की डिग्रियों की जांच कराए जाने की बात तमाम मीडिया के समक्ष कहा उक्त एक्शन से पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कम मचा हुआ है।वही इस क्षेत्र में कुछ ऐसे भ्रष्टाचारी लोग भी है ।जो फर्जी बाहरी प्रांत के झोलाछाप डॉक्टरों को अपने लाभ के लिए उनको अपना बाप तक बना लेते?कैसे-कैसे लोग रहते है ।मामू ?लेकिन उक्त सहयोगियों को पता ही नही अब उनके भी पिछवाड़े में पड़ने वाला है स्वास्थ्य मंत्री का डंडा कारण स्वास्थ्य मंत्री जी ढूंढ रहे झोलाछाप फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों को-भनक लगते सभी फरार

More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..