April 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.

बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना – खड़गवां क्षेत्र का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के संज्ञान में आया है।जहां पुलिस द्वारा (नशा विरोधी अभियान)के तहत् वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना खड़गवां के नवनियुक्त प्रभारी विजय सिंह द्वारा अपनी कमान संभालते ही पुलिस की विशेष टीम बना अलग – अलग अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है।

उक्त संबंध थाना खड़गवां पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि -पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत् खड़गवां पुलिस को महुआ एवं अंग्रेजी शराब को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त संबंध में दिनांक 19/4/25 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि -एक सफेद रंग की स्कूटी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को रखकर बिक्री करने हेतु (बंजारीडाड)की ओर से परिवहन करते (दुबछोला-चिरमिरी)की ओर आ रहा है। उक्त प्राप्त सूचना के अधार पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के निर्देशानुसार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती – दीपिका मिंज के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए हमराह – स्टाफ गवाहों को साथ लेकर उक्त अवैध शराब पर छापामार /रेड कार्यवाही किये जाने हेतु रवाना होकर ग्राम – (ठगगाव )सिटीपाथर- घुरघेला नाला के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक स्कूटी चालक को रोका गया जाकर उक्त व्यक्ति का नाम व पता पुछे जाने पर पुलिस को अपना नाम दिलीप गुप्ता आ.प्रेमलाल गुप्ता निवासी – टिकरापारा बड़ी बजार (चिरमिरी)का होना बताया तत्पश्चात थाना खड़गवां पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के वाहन की जामा -तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 01 सफेद रंग की बोरी एवं 01 सफेद रंग के झोला में हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब सफेद रंग के प्लास्टिक पन्नी में लगभग 30 पैकेट जिसकी कुल मात्रा करीबन 22.500 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 3375/रू .आंकी गई है।को पुलिस टीम द्वारा विधिवत बरामद कर घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन क्रमांक CG-16-CQ-5990 सफेद रंग की पुरानी स्तेमाली जूपीटर स्कूटी किमत लगभग 50,000/रू.कुल जुमला-53375/रू.को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया  वहीं आरोपी के विरुद्ध थाना खड़गवां के अप.क्र 85/25 धारा 34(2)आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 20/4/25 को मान. न्यायालय के न्यायिक (रिमांड)पर भेजा गया इसी कड़ी में – एक अन्य मुखबिर सूचना पर ग्राम- पैनारी  – जडहरियापारा  निवासी – उमेश यादव आ. जमुना प्रसाद यादव के द्वारा अपने घर के परछी में( गोवा) अंग्रेजी शराब को मिट्टी में दबाकर रखकर बिक्री करता है।कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना – स्टाफ सहित गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड/छापामार कार्यवाही किया गया जो उमेश यादव के घर के पास से (म.प्र)की निर्मित (गोवा) अंग्रेजी शराब कुल करीब 26( पाव)शराब 4.680 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3900/रू.को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया तत्पश्चात आरोपी -के विरुद्ध थाना खड़गवां के अप.क्र 84/25 धारा 34(1)(क)आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त प्रकरण (जमानतीय)धारा का होने से आरोपी -को (जमानत -मुचलका) पर रिहा किया गया

पुलिस द्वारा किये गये उक्त कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।ऐसा बताया जा रहा

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां उप.निरीक्षक विजय सिंह,स.उ.नि नईम खान,प्र.आर हरिश शर्मा ,आर.अखिलेश जयसवाल,म.आर. चन्द्र लेखा सिंह,सैनिक प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।