यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दे कि नगर सेना , अग्नि शमन एवं आपातकालीन सेवाए तथा एस.डी .आर. एफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेक्टर -19 अटल नगर नवा रायपुर के पत्र क्रमांक 334 / प्रशि 0/भर्ती /2025 के अनुसार लेख है।कि इस विभाग द्वारा 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास डियूटी)तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल डियूटी)के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 22/6/2025 दिन -(रविवार )को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा राज्य के 04 ज़िले रायपुर , बिलासपुर, जगदलपुर, एवं अंबिकापुर में संपादित की जावेगी पात्र अभियार्थीयो को छ.ग के वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov .in के लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन एवं आनलाइन आवेदन सबमिट करना अनिवार्य है।जिसकी अंतिम तिथि 30/5/25 के शाम 5 बजे तक रखी गई है।ताकि कोई भी पात्र अभियार्थी लिखित परीक्षा से वंचित न हो सके
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…