
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में भू-माफिया सक्रिय हो चुके है। जिनकी पैनी नजर बाज की तरह गरीब आदिवासियों की भूमि पर गडी़ हुई है। जिस संबंध राजपुर का का एक मामला उभर कर सामने आया है। बताया जा रहा है कि भू-माफियाओं की प्रताड़ना से तंग आकर जनजाति समुदाय के एक पहाडी़ कोरवा युवक ने आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त मामले गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस ने 1पटवारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। उक्त प्रकरण इस प्रकार से है कि विगत दिनो ग्राम-भेस्की निवासी संतलाल जो पहाडी़ कोरवा पिछडी़ जनजाति समुदाय का है।के द्रारा पुलिस चौकी बरियो में लिखित रुप में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी संयुक्त खाते की 2.468 हेक्टेयर भूमि को षडयंत्र पूर्वक फर्जी दस्तावेज के आधार पर बिना उनकी अनुमति के आरोपी महेंद्र अग्रवाल, अमित कुमार गुप्ता,व रजाउल हसन द्रारा रजिस्ट्री करवा ली गई थी। उक्त भ्रष्टाचार में कई भू-माफिया,दलाल,पटवारी सहित उप-पंजीयक तक के शामिल होना बताया जा रहा है।जबकि शासन के नियमानुसार विशेष जनजाति भूमि को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बेचा नहीं जा सकता? इसके विपरीत भ्रष्ट पटवारी सहित उप पंजीयक के द्वारा नियमों को ताक में रखकर रजिस्ट्री कर दी गई थी।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट