यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

01/04/2019 के पूर्व पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। लोगों की सुविधा के लिए जिले में HSRP नंबर प्लेट की बुकिंग एवं फिटमेंट कार्य हेतु 2 दिवसीय शिविर का आयोजन 17 मई 2025 व 18 मई 2025 तक कशफ इंटरप्राइजेज परिवहन सुविधा केंद्र नगर पंचायत झगराखंड, मनेंद्रगढ़ में किया जाएगा। आवेदन हेतु त्ब् कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर अद्यतन कर आवेदन की प्रकिया निर्धारित फीस जमा कर पूर्ण की जा सकती है। मोबाइल नंबर अद्यतन न होने की स्थिति में मोबाइल नंबर भी अपडेट करा सकते है। वाहनों के प्रकार दोपहिया वाहन शुल्क 365.80रु, तिपहिया वाहन शुल्क 427.16रु, हल्के मोटरयान शुल्क 656.80रु, भारी वाहन शुल्क 705.64 रु निर्धारित किया गया है। इसके अलावा HSRP नंबर प्लेट की बुकिंग स्वयं या जिले में स्थापित परिवहन सुविधा केंद्र या चॉइस सेंटर के माध्यम से परिवहन विभाग के वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है। भविष्य में HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहन स्वामियों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है इस शिविर का लाभ लेकर बुकिंग के साथ HSRP नंबर प्लेट लगवा सकते है नहीं तो बाद में जुर्माना भरना पड़ सकता है ।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट