November 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अधिवक्ता – पटेल की मांगों को पूरा कराने उभरकर सामने आए मा. चरण दास महंत, ज्योत्सना महंत, सविप्रा गुलाब कमरों, विधायक डॉ विनय जायसवाल…

हम आपको बता दें कि रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने जानकारी देकर बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ज्ञापन प्रेषित कर आगामी सप्ताह 13 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 17 दिसम्बर तक आयोजित छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र में चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए फण्ड रिलीज़ करने प्रावधान को मंजूरी प्रदान की माँग की है. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त परियोजना हेतु पूर्ववर्ती राज्य शासन के दौरान केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन ने परस्पर एमओयू कर वित्तीय लागत का आधा- आधा हिस्सा वहन करने जिम्मेदारी घोषित की थी, जिसके लिए केन्द्र सरकार ने काफी पहले फण्ड जारी कर दिया है और तब से छत्तीसगढ़ शासन को अपने हिस्से का फण्ड रिलीज़ कर कार्य प्रारम्भ करने की प्रत्याशा में सरगुजा और शहडोल दोनों सम्भागों के लाखों नागरिकों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासी प्रतीक्षारत् हैं, सभी की जनभावनाओं को लेकर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय प्रकाश पटेल विगत वर्ष के 25 अगस्त 2020 अर्थात करीब एक वर्ष चार माह से मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट करने उनके छायाचित्र के समक्ष मनेन्द्रगढ़ में प्रतिदिन घण्टानाद-सत्याग्रह जारी किए हुए हैं. तथा उक्त मांगों को अब पूरा कराने हेतु विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और उनकी धर्म पत्नी ज्योत्सना महंत क्षेत्रीय कोरबा लोकसभा सदस्य सहित सविप्रा माननीय गुलाब कमरों, क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल के द्वारा उक्त दिशा में पहल शुरू कर दी गई है |