December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होते ही आरटीआई का गलत जवाब देकर दफ्तर छोड़… भाग रहे जन सूचना अधिकारी… कलेक्टर कोरिया ध्यान दें…

हम आपको बता दें कि जल संसाधन उप संभाग क्रमांक 1 बैकुंठपुर के जन सूचना अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी की लगता है शायद मति भ्रष्ट हो चुकी है जो फर्जीवाड़ा उजागर होने की डर से आवेदक को गलत जानकारी देकर दफ्तर से भाग खड़े हुए इस प्रकार के आचरण से शासन पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे निकम्मो को क्यों जन सूचना अधिकारी नियुक्त किया जाता है जिन्हें आर.टी.आई की ABCD तक नहीं आती कारण कि आवेदक कुछ और जानकारी मांगता है तो देते कुछ और हैं इनके विषय में पूरी जानकारी आगे प्रकाशित की जाएगी |