यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट


एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ का मिडिया के संज्ञान में आया है।जहां वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर गठित पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा नाबालिका का अपरहण कर बलात्कार की घटना को अंजाम को देकर मनवता को शर्मसार करने वाले हैवान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस सहित थाना झगराखाड पुलिस के अथक प्रयासों से अभियुक्त सहित अपह्त बालिका को बरामद किया जा सका है।जिससे पुलिस टीम को( छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज) (अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है)कारण उक्त बड़ी हदय विदारक मामले में पुलिस बल द्वारा जिस तरह से अपनी सक्रिय भूमिका निभाई गई है। जो काबिले तारीफ है ।
उक्त संबंध में थाना- सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – प्रार्थी- द्वारा दिनांक 01/6/2025 को थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि – इसकी बच्ची पिडिता जो कि कक्षा पहली में पढ़ती है।जो दिनांक 01/6/25 की शाम करीब 6 बजे इसके घर के पास कुछ दुरी पर रखे रेत पर अपनी बहन के साथ खेल रही थी।तभी कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बच्ची को समोसा खिलाऊंगा कहकर बहला -फुसलाकर पीठ पर बैठाकर ( अपहरण) कर लें गया है।कि उक्त रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 93/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की सूचना से वरिष्ठ- अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा सरगुजा रेंज सरगुजा तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर एस.डी.ओ.पी मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व पर पुलिस की अलग – अलग विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें स.उ.नि मनीष तिवारी की टीम द्वारा विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करते हुए महज 11 घंटे के अंदर उक्त अपह्त बालिका को ग्राम- सिकटापारा झाड़ी जंगल परसा पेड़ के पास से आरोपी – जनक राजा उर्फ गदे के कब्जे से बरामद किया गया वहीं पुछताछ किये जाने पर उक्त अपह्त बालिका के साथ आरोपी के द्वारा (दुष्कर्म )करने की बात को स्वीकार किये जाने से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 65(2),87 भारतीय न्याय संहिता एवं पास्को एक्ट की धारा 4 जोड़ी गई विवेचना उपरांत आरोपी – जनक राजा उर्फ गदे आ.सुखु चेरवा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी – सिनचोरा स्कूलपारा रोड प्रतापपुर रोड थाना- राजपुर जिला – बलरामपुर (छ.ग )के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 02/6/25 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,स.उ.नि मनीष तिवारी, स.उ.नि अभिषेक पाण्डेय, स.उ.नि गुरू प्रसाद यादव,प्र.आर राजकुमार सेन,प्र.आर रमेश मोर्य,प्र.आर रवि शर्मा,प्र.आर राकेश शर्मा,प्र.आर हितेश्वर राजवाड़े,प्र.आर कैलाश यादव ,आर.रोशन राव,आर . उत्तरा कश्यप,आर. ज्ञानेश्वर राजवाड़े,आर.प्रदीप लकड़ा,आर.गोविद साहू,आर. दुबेद्र यादव ,आर. विनोद टोप्पो,आर. विजय यादव ,आर. सहदेव सिंह,आर. शमी खुरसेल,म.आर उषा राजवाड़े,म.आर शांति बेक,सैनिक विनित सोनी सायबर सेल से – आर . जितेन्द्र ठाकुर,राकेश तिवारी ,थाना – झगराखाड से स.उ.नि अशोक सिंह,स.उ.नि गोपाल दत्त,प्र.आर संतोष सिंह,आर. राजीव रंजन तिवारी,आर. शैलेन्द्र सिंह,आर. सतीश यादव,आर. जितेन्द्र यादव , सैनिक भुपेंद्र सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…