यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कपिलधारा तिराहा से बिजुरी को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों तरस रही अपने नव निर्माण को उक्त सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं साथ ही साथ उक्त गड्ढों में आए दिन पानी भरा रहता है उक्त वजह से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन सवारों को कुछ समझ में नहीं आता की उक्त सड़क पर कितने बड़े गड्ढे हैं और उक्त गड्ढों से ही अपने गाड़ियों को निकालते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है जब उक्त विषय पर छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ के द्वारा अध्यक्ष महोदय से उक्त जर्जर सड़क के विषय में जानकारी फोन के माध्यम से ली गई तो उक्त विषय पर माननीय अध्यक्ष महोदय श्री पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया कि उक्त जर्जर सड़क का टेंडर हो चुका है वर्क आर्डर हमारे द्वारा जारी कर दिया गया है जल्द से जल्द उक्त जर्जर सड़क का कार्य चालू करा दिया जाएगा


More News
अयोध्या-धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे 12 से 15 नवंबर तक विशेष रेल यात्रा – (अंबिकापुर) स्टेशन से होगा प्रस्थान….
कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक….
वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भालू…. आखिरकार जिम्मेदार कौन???