December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत झगड़ाखाड की लापरवाही से… लैला मजनू खेल का मैदान कचरे में तब्दील, जगह-जगह पसरी गंदगी…जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे ध्यान …

हम आपको बता दें कि नगर पंचायत झगड़ाखाड के द्वारा सफाई व्यवस्था हेतु कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण लैला -मजनू ग्राउंड वार्ड नंबर 9 मैं स्थित है जहां के कुछ लोगों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर उक्त संबंध में जानकारी देकर बताया कि एक समय लैला- मजनू ग्राउंड में बच्चों के खेलने की व्यवस्था थी । लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैयो की वजह से उक्त ग्राउंड में चारों ओर सिर्फ गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ती है पूर्व में भी छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ के द्वारा नगर पंचायत में फैले कचरे के ढेर को हटवाए जाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समाचार के माध्यम से अवगत कराया गया था इसके बावजूद न जाने किस वजह से नगर पंचायत सहित जनप्रतिनिधि उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही न कर के स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं| जो चर्चा का विषय बना हुआ है..

अगले ब्रेकिंग मे जल्द ही वीडियो के सहित समाचार प्रकाशित किया जाएगा…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट…