December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चार पहिया मालवाहक वाहनों में जमकर जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर भरी जा रही सवारी…आखिरकार जिम्मेदार कौन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों कोविड-19 के तीसरी लहर का प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन अलर्ट है‌। बावजूद इसके इन दिनों कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में मालवाहक में सवारी भर प्रशासन की नाक के नीचे फर्राटे भरते नजर आते हैं। तथा कोविड-19 तीसरी लहर पांव पसार चुका है  साथ ही साथ ऐसे वाहन चालक जो बिना नंबर प्लेट अपने वाहनों को दौड़ाने से बाज नहीं आते‌ तथा ऐसे ही वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं घटित होती रहती है उक्त वजह से कई लोगो‌‌‌ कि असमय मौत तक हो चुकी है ऐसे वाहन चालक चौक चौराहों पर भी बड़ी ही तेज गति से वाहन चलाते देखे जा सकते हैं अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस ओर आखिरकार कब तक ध्यान देगा और ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कसी जा सकेगी..