मनेन्द्रगढ़. मनेन्द्रगढ़ वार्ड नं. 17 में स्थित नगर पालिका के कांजी हाऊस से लगी हुई शासन की बेशकीमती भूमि का बंदरबांट स्थानीय अधिकारी जिस प्रकार से कर रहे हैं निश्चित ही किसी बड़ी मिलीभगत की बू आती है. ज्ञात हो कांजी हाऊस से लगी हुई प्लॉट नंबर 155 की भूमि जिसका कुल रकबा लगभग 5000 वर्गफीट है. अतिक्रमणकारी द्वारा इस जमीन को अपने कब्जे में लेकर अनाधिकृत रूप से उपयोग किया जा रहा है. इस बात की शिकायत शहर के जागरूक नागरिक श्रीकांत अग्रवाल द्वारा कलेक्टर कोरिया से 25 जून 2020 को की गई थी. शिकायतकर्त्ता की मानें तो राजस्व विभाग द्वारा इस जमीन पर हुये बेजाकब्जे को स्वत: संज्ञान में लेते हुये 24 सितंबर 2011 को भी बेदखली की कार्यवाही की थी. परंतु जमीन से बेदखल होने के बजाय अतिक्रमणकारी ने उक्त जमीन पर और भी मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य कर लिया. जिसकी सूचना शिकायतकर्त्ता द्वारा स्थानीय अधिकारियों को दिये जाने पर अधिकारियों ने अतिक्रमणकारी को नोटिस भी जारी किया. परंतु राजस्व निरीक्षक एवं तहसीलदार के ढुलमुल रवैये के कारण अतिकमण कारी के हौंसले बुलंद रहे. जिससे क्षुब्ध होकर शिकायतकर्त्ता द्वारा छ.ग. के उच्च न्यायालय की शरण ली गई व जनहित की दृष्टि से इस मुद्दे को उच्च न्यायालय में पेश किया गया. उच्च न्यायालय द्वारा पूरे मामले की बारीकी से निष्पक्षता पूर्वक जांच की गई, जिसमें शिकायतकर्त्ता की शिकायत को सही पाते हुये कलेक्टर कोरिया सहित स्थानीय राजस्व अमले से तत्काल उक्त जमीन पर बेदखली की कार्यवाही को यथावत रखने व अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया गया. उच्च न्यायालय से जारी बेजाकब्जा हटवाने के लिये आये आदेश की स्थानीय तहसीलदार द्वारा अव्हेलना करते हुये कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि भू माफियाओं से लड़ने के लिये शासकीय जमीनों के हो रहे बंदरबांट को बचाने के लिये कोई सामान्य नागरिक भला कैसे सामने आयेगा. जब शिकायतकर्त्ता की शिकायत सही पाये जाने पर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा चुप्पी साध ली जायेगी तो दोषियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कौन आवाज उठायेगा. हालांकि जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्त्ता द्वारा उच्च न्यायालय से मिले आदेश के पालन हेतु तहसीलदार को स्मरण पत्र भी दिया गया है ताकि जल्द से जल्द प्लॉट नंबर 155 पर हुये बेजाकब्जा को मुक्त कराया जा सकेे.
इनका कहना है.—मामला हमारे संज्ञान में है, हम शीघ्र हि उक्त अतिक्रमण हटवाने के लिये कार्यवाही करने वाले हैं. – बजरंग साहू, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…