January 27, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंधेरे का फायदा उठा… लूट की वारदात को अंजाम देने की मनसा से शरारती तत्वों द्वारा मंजे धागे को सड़क के दोनों ओर बांधा … 03 दोपहिया वाहन चालकों को लगी चोट…

शाम 7:30 बजे PWD तिराहा मनेन्द्रगढ़ से लेकर थाने तक लगे स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से अंधेरे का फायदा उठा किसी शरारती तत्व के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की मनसा से कारण की उक्त जगहे पर एटीएम स्थित है, पतंग उड़ाने वाले मंजे को सडक के दोनो ओर बांध दिये जाने से उक्त सडक से आने जाने वाले 03 दोपहिया वाहन चालक मंजे से फंस कर सडक पर गिर पड़े। जिससे उन्हे चोटे आई हैं। जिसमे मनेन्द्रगढ़ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रशांत तिवारी व दो अन्य भी है यह सब नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की लापरवाही से हुआ है।