
शाम 7:30 बजे PWD तिराहा मनेन्द्रगढ़ से लेकर थाने तक लगे स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से अंधेरे का फायदा उठा किसी शरारती तत्व के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की मनसा से कारण की उक्त जगहे पर एटीएम स्थित है, पतंग उड़ाने वाले मंजे को सडक के दोनो ओर बांध दिये जाने से उक्त सडक से आने जाने वाले 03 दोपहिया वाहन चालक मंजे से फंस कर सडक पर गिर पड़े। जिससे उन्हे चोटे आई हैं। जिसमे मनेन्द्रगढ़ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रशांत तिवारी व दो अन्य भी है यह सब नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की लापरवाही से हुआ है।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…