December 25, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना खड़गवां में होली पर्व ,रंग पंचमी व सबे बरात के मद्दे नजर रखते रखी गई मीटिंग….

होलिका दहन, रंग पर्व होली पर्व के मद्देनजर थाना खडगवा में थाना प्रभारी द्वारा शांति और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी ग्राम वासियों की थाना परिसर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें  तहसीलदार महोदय खंडगवा एवं थाना क्षेत्र के सरपंच ,गणमान्य नागरिक एवं आम जन उपस्थित रहे | उपस्थित सभी को त्योहार के अवसर पर किसी प्रकार का वाद विवाद न करने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने देने का आह्वान किया गया। उक्त मीटिंग में मुख्य निम्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गई जिसमें सभी पंचायतों के सरपंचों को  अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में बिना किसी को उसकी इच्छा के विरूद्ध रंग नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने ,अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल में तीन -चार सवारी बैठा कर घुमाने एवं होली को शांति पूर्वक  मनाने हेतु अनाउंसमेंट करने को कहा गया थाना प्रभारी द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते पाए जाने  वालो पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही गई एवं किसी भी प्रकार की वाद विवाद एवम् कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मीत न होने देने सभी जनप्रतिनिधियो  से आग्रह किया गया।

You may have missed