November 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध कोयले का परिवहन करते 1 टन कोयला सहित पिकअप वाहन जप्त…. वाहन चालक फरार… सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही….

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा प्रत्येक मामले में गंभीरता पूर्वक शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देशन पर श्रीमती अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अश्वनी सिंह के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अवैध कोयले पर कार्यवाही किया गया उक्त मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 14/3/ 2022 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिक अप वाहन क्रमांक CG- 10-C 90 45 मे चरचा की ओर से अवैध रूप से कोयला भरकर नेशनल हाईवे Nh-43 से होते हुए पटना की ओर लेकर जा रहा है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम -आनी के पास मेन रोड में घेराबंदी कर पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया जिसमें पिकअप वाहन क्रमांक CG-10-C-9045 को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया तथा उक्त वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन के अंदर लगभग 1 टन कोयला भरा हुआ मिला उक्त कोयले की कीमत लगभग ₹5000 आंकी गई है तथा पिकअप वाहन कीमती लगभग ₹300000 जुमला ₹30,5000 पुलिस के द्वारा जप्त किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में स. उ.नि. दिनेश कुमार चौहान, आर. इलियास कुजूर, आर. कन्हैयालाल राजवाड़े, आर. दिनेश उइके  की सराहनीय भूमिका रही… वाहन चालक वाहन छोड़ हुआ फरार पुलिस कर रही तलाश…