हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाना सोनहत में दिनाक 09/04/22 को रोड पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कटगोड़ी की ओर से एक ट्रक क्र- CG- 16- CE -7993 में चोरी का सीमेंट भर ग्राम -रामगढ़ की ओर से निकलने वाला है । उक्त मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तस्दीक करने हेतु हमराह स्टाफ ग्राम -कटगोड़ी की ओर रवाना हुआ तथा ग्राम सलगंवा के गंगा ठेला तिराहे पास सामने से आ रही ट्रक क्र0 CG- 16-CE -7993 को घेराबंदी किया गया एवं मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष उक्त ट्रक को रुकवा कर ट्रक चालक का नाम व पता पुछा जो अपना नाम घनश्याम प्रधान होना बताया जिससे ट्रक के अंदर सामान के बारे में पूछताछ किया गया तब उक्त ट्रक चालक के द्वारा अंदर 600 बोरी JK लक्ष्मी सीमेंट कीमती 177000 .00 रुपये का होना बताया सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त ट्रक चालक को मौके पर धारा 91 जा. फौ का नोटिस देकर उक्त सीमेंट परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग किया जो ट्रक चालक अपने पास सीमेंट के परिवहन संबंधित कोई दस्तावेज नही होना लेख किया आरोपी ट्रक चालक घनश्याम प्रधान आ.स्व. राम प्रसाद प्रधान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम- माटियाडांड थाना पेंड्रा जिला GPM (छत्तीसगढ़)को धारा 41(1-4) जा फौ /379 भा द वि के अंतर्गत पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मान.CJM न्यायालय बैकुंठपुर जिला कोरिया छग पेश किया गया है.
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार यादव,प्र.आर. शैलेन्द्र कुमार रजक, आर. बलदेव सिंह, आर राम प्रसाद, आदि अन्य सोनहत थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…