![](http://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220409-WA0058-576x1024.jpg)
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरिए आईपीएल मैच पर सक्रिय हो चुके थे जो अवैध कार्य को अंजाम दे जमकर मुनाफाखोरी कर रहे थे लेकिन शायद ऐसे असामाजिक तत्वों को मालूम ही नहीं था कि सिटी कोतवाली की बैकुंठपुर पुलिस भी अब ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त नजर लगाए हुए हैं तथा पुलिस की लगातार कार्यवाही किए जाने अब ऐसे सटोरियों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी साबित हो रहा है उक्त क्रम में एक मामला प्रकाश में आया है जहां कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच से संबंधित सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सटोरिया योगेंद्र साहू निवासी- माझा के द्वारा अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच में रुपयों पैसों का दाव लगवा सट्टा खिला रहा है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर रेड/ छापामार कार्यवाही किया गया के पश्चात मौके पर योगेंद्र कुमार साहू मिला जिसके कब्जे से एक डेल कंपनी का लैपटॉप विवो कंपनी का दो एंड्राइड मोबाइल हैंडसेट तथा सट्टा- पट्टी कॉपी जिसमें आईपीएल मैच संबंधित रुपए पैसे का हिसाब लिखा हुआ व डॉट पेन नगदी ₹3000 रुपए उक्त आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा जप्त कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में स. उ.नि दिनेश चौहान आर. इलियास कुजूर आर.भानु प्रताप नगर सैनिक भगवान दास की सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…