December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

झगराखाड पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया चलित थाना विधायक सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दे की झगराखाड पुलिस दवारा दिनांक 09/04/22 को कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना झगराखाड़ के पुलिस चौकी कोड़ा अंर्तगत ग्राम -छिपछिपी में (समाधान -तुहंर-दुआर) शिविर में उपस्थित मान. विधायक डा. विनय जायसवाल/ राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर, तहसीलदार श्रीकांत पांडेय,एवं ग्राम -छिपछिपी, भौता,बंजी, बुंदेली,सरपंच,उपसरपंच व ग्रामीण महिलाओं पुरुषों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ,महिला पुलिस वालंटियर ,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पुलिस थाना झगराखाड़ पुलिस के द्वारा लगातार चलित थाना लगाया जा रहा है तथा चलित थाना में उपस्थिति ग्रामीणों-महिलाओं एवं पुरुषों को एटीएम फ़्रॉड,साईबर अपराध, धोखाधड़ी, महिलाओं ,बालकों से सम्बंधित अपराधों,रोड एक्सीडेंट, अंधविश्वास टोनही प्रताड़नाअधिनियम,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, यातायात नियमों के संबंध में चर्चा कर उन्हें जानकारी दे जागरूक किया गया, गया तथा उपस्थित महिलाओं को अभिव्यक्त ऐप के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी देकर डाउनलोड कराया गया, चलित थाना में कोई शिक़ायत नहीं प्राप्त हुई,समाधान शिविर एवं चलित थाना समाप्त होने के उपरांत मान.विधायक डा. विनय जयसवाल जी के द्वारा ग्राम भौता में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया, के पश्चात ग्राम पाराडोल पहुंच कर शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाकर नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुऐ*


*इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी झगराखाड़ निरीक्षक प्रदुमन तिवारी के द्वारा दिनांक 31 मार्च 2022 को ग्राम पाराडोल मे दिनांक 01अप्रैल 2021 को ग्राम बंजी, दिनांक 02 अप्रैल 2022 को ग्राम नेवरी ,दिनांक 03 अप्रैल 2022 को ग्राम बंजी, 04 अप्रैल 2022 को ग्राम बेलबहरा,05 अप्रैल 2022 को ग्राम छिपछिपी,06 अप्रैल 2022 को ग्राम बल सोता, 07 अप्रैल 2022 को ग्राम बुदेली, 08 अप्रैल 2022 को ग्राम नारायणपुर एवं आज पुन: (समाधान तुहंर-दुआर) शिविर में ग्राम छिपछिपी में चलित थाना लगाया जाकर आम ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक किया गया, एवं प्राप्त शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया,पुलिस अधीक्षक के इस पहल से निश्चित ही पुलिस एवं आम ग्रामीणों में अच्छे मधुर संबंध स्थापित होने के साथ ही उनके समस्याओं का उनके घर गांव में निराकरण हो रहा है,आम ग्रामीणों के द्वारा भी चलित थाने में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी सहभागिता बढ़ाई जा रही है ,निश्चित ही कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के इस अनूठी पहल से आम ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है और पुलिस एवं छह क्षेत्र में चली थाने का आयोजन करने में थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी स.उ.नि. जगदेव कुशवाहा ,रघुनाथ मरावी, प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी, आरक्षक समीर राय, अमित सिंह , गोपाल यादव दीप तिवारी,सैनिक उमाशंकर मिश्रा,का अहम योगदान रहा

You may have missed