December 27, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शासन की ‌राजीव गांधी आश्रययोजना के तहत पट्टा वितरण में हो रहे विलंब को लेकरसौंपा ज्ञापन… छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार के खिलाफ कांग्रेस के ही पार्षद नाराज… खोल रहे मोर्चा

हम आपको बता दें अजय जयसवाल वार्ड क्रमांक 19 नगर पालिका पार्षद, मनेंद्रगढ़ कांग्रेस पार्टी से हैं आज अपने वार्ड वासियों के साथ आकर
प्रति -जिलाधीश महोदय बैकुंठपुर(छ.ग.)
द्वारा-अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेंद्रगढ़.कोरिया छत्तीसगढ़. ज्ञापन सौंपा शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी आश्रय के तहत वर्ष 2019 मे वार्ड में सर्वे का कार्य राजस्व विभाग द्वारा कराया गया था, जिसमें शहर में 242 व वार्ड नंबर 19 मे 99 हितग्राहि पाए गए थे जिन्हें कोरोना के चलते कुछ हितग्राहियों को चालान के माध्यम से राशि राजस्व विभाग मे पटाने हेतु जमा कराई गई थी अगस्त 2020 में शेष बचे हितग्राहियों को बाद में करने की बात कही गई थी परंतु आज दिनांक तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया जिससे आमजन का घर का सपना आज भी अधूरा ही रह गया है इस संबंध में कई बार पत्राचार के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया, परंतु आज दिनांक तक इस पर कार्रवाई नहीं की गई है। आज दिनांक 02/05/2022 को पार्षदों व वार्ड वासियों ने द्वारा मौन धरना दिया गया व पुनः निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द पट्टा दिलाने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए यदि पट्टा दिलाने की कार्रवाई मे विलंब होता है मेरे द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी मेरा आंदोलन का उद्देश्य शासन के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है