November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु किया गया पहल…

मनेन्द्रगढ़/बच्चे अच्छा कार्य करें या कोई सफलता प्राप्त करें तब उन्हें प्रोत्साहित करना ही चाहिए इससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ती है और वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं उक्त क्रम में
वंदना शिशु शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल, जनकपुर के सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण बच्चों को मेडल और ट्राफी से सम्मानित करते हुए संस्था की प्राचार्य नीरजा सिंह ने कहा कि यही बच्चे हमारे देश और समाज का भविष्य हैं इसलिए इनका सम्मान, प्रोत्साहन आवश्यक है
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक विश्वनाथ रवानी, निमिषा जैन,खुशबू मौर्य, दामिनी शर्मा, साहिबा खान,हसीना बी,सुमित्रा यादव,आरती मौर्य, उमा मिश्रा, पूजा द्विवेदी तथा विधात्री सिंह व कुंवर उत्कर्ष सिंह एवं पालकगण उपस्थित रहे