मनेन्द्रगढ़ – नगर के हृदय स्थल पर स्थापित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में 2 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। उक्त शाला प्रवेशात्सव मना कर नव शाला प्रवेशी विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व से अध्यनरत बच्चों का स्वागत भी किया गया। वहीँ संस्था के शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला के द्वारा मंत्रोच्चारित सरस्वती वंदना के साथ प्राचार्या श्रीमती इंदिरा सेंगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर नगर के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था की प्राचार्या श्रीमती इंदिरा सेंगर ने विद्यालय और विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी उपस्थिति देने के लिए आभार व्यक्त किया के उपरान्त आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। अपने उद्बोधन में मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने कहा कि विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल सबसे पुराना अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है। जहॉ पर बच्चों को अध्ययन की सर्वोत्तम सुविधा प्रदान किया जाता है। यहॉ से पढ़कर निकले विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना और अपने विद्यालय का नाम गौरावंचित किया है। इसके साथ ही यहॉ पर पढ़ रहे विद्यार्थीगण भी न सिर्फ अध्ययन में बल्कि अन्य विभिन्न विधाओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देते आ रहे हैं। इसके लिए मैं श्रीमती इंदिरा सेंगर मैडम और उनके विद्यालय परिवार को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देती हॅू। उक्त कार्यक्रम के दौरान आए हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तिलक लगा व मिठाई खिला उनका स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा नंदिनी विश्वकर्मा एवं संस्था के लिपिक उपकार शर्मा के द्वारा युगल देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद वार्ड क्र० 20 की पार्षद श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा ने भी बच्चों के समक्ष एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया व मंच संचालन संस्था के राममनोहर शाह एवं शुभ्रा भट्टाचार्य ने किया। अंत में संस्था सचिव संजय सेंगर ने कार्यक्रम में आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उक्त पूरे कार्यक्रम में बी.वी.एन. मल्लिका, नेहा सिंह का बड़ा ही सराहनीय योगदान रहा।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…