February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नवनियुक्त जिले के सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष बनाये गए सरजू यादव …. यादव समाज में खुशी की लहर…

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ नगर के प्रतिष्ठित पार्षद एवं समाजसेवी सरजू यादव को नवनियुक्त जिले मनेन्द्रगढ़ के सर्व यादव समाज का जिला अध्यक्ष निर्वाचित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया गया है जिसमे यह उल्लेखित किया गया है कि आपके सामाजिक भावना एवं अब तक समाज हित सहित जनहित में किए गए कार्यों को देखते हुए आपको नव घोषित जिला मनेंद्रगढ़ के सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला मनेंद्रगढ़ का जिला अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी नई कार्यकारिणीय का 3 माह के अंदर गठन कर समाज के हित में कर्तव्य का पूर्ण महती भूमिका अदा करेंगे तथा समाज के कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करेंगे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ उक्त नियुक्ति पत्र सरजू यादव को जारी किया गया है तथा अभी वर्तमान में ही सरजू यादव को भाजपा द्वारा मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद का नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त किया गया है |