👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
👉थाना खड़गवां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही….
नवनियुक्त कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अवैध जुआ, तथा शराब एवं अवैध कार्यों के विरूद्ध विशेष रुप से अभियान चला कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने पर पुलिस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी सिंह के निर्देश पर दिनांक 19/7/2022 को मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचन प्राप्त हुआ कि ग्राम -देवाडाड में एक वयक्ति कट्टा लेकर घूम रहा है उक्त मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी बाबूलाल अगरिया आ .सुकालू ग्राम -कोचका थाना खडगवा जिला (कोरिया) को देशी कट्टा लहराते हुए लोगो को भयभीत करते पकड़ा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी खडगवा उप निरीक्षक विजय सिंह, स.उ.नि ओमप्रकाश सेनी, राजकुमार सेन, रवि शर्मा, मो. आजाद, सैनिक विनय श्याम सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…