👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के आते ही अवैध कारोबारियों पर एक के बाद एक दनादन कार्यवाही लगातार हो रही है जिससे अब अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी दिखाई प्रतीत हो रहा है उक्त क्रम में एक मामला प्रकाश में आया है जहां निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा पृथक -पृथक नशा संबंधित मामलों पर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 19/ 7 /2022 को नव पदस्थ कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन पर निजात अभियान के तहत ड्रग्स,नारकोटिक्स, तथा नशीली दवाओं के विरुद्ध कार्यवाही मे कोरिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है जिसमें थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह को मुखबीर माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कसरा निवासी दयानंद राजवाड़े आ. धनीसाय रजवाडे नशीली इंजेक्शन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की पता तलाश कर रहा है उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बैकुंठपुर के द्वारा पुलिस की विशेष टीम गठित कर रेड कार्रवाई हेतु वाहन से भाड़ी मेन रोड पर आरोपी दयानंद राजवाड़े को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से Buprenorphin injection- IP एवं एविल इंजेक्शन की शीशी 12-12 नग पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रवधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह सा. उ. नि नैयनसाय बेक,आर. इलियास कुजूर, आर. भानू प्रताप सिंह,आर. दिनेश उईके, आर. आनंद की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
वहीं दूसरे अन्य मामले में दिनांक 19/7/22 कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक बैकुंठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन पर निजात अभियान के अंतर्गत नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोरिया पुलिस को एक और सफलता अर्जित हुई है जिसमे थाना बैकुंठपुर के उप निरीक्षक संदीप सिंह को पेट्रोलिंग के दौरान व जुर्म जयाराम पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि पटना के अशरफ अली आ. मुनव्वर अली उम्र करीब 35 वर्ष एवं उमंग सोनी आ. सुनील सोनी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बाजार पारा पटना जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) के द्वारा अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG-16-CB-6620 मे अवैध रूप से नशीली दवा बिक्री करने हेतु परिवहन कर पटना से बैकुंठपुर की ओर ला रहे हैं उक्त प्राप्त सूचना पर तत्काल हमरा स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर घेराबंदी कर आरोपियों अशरफ अली तथा उमंग सोनी निवासी पटना के कब्जे से डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16 सीबी 6620 कीमती करीब ₹25000 एवं एविल इंजेक्शन सीसी 50नग 10ml एवं Buprenorphin Injection -ip ईम्पूल -50 नग 2 एम एल कीमती करीब ₹3000 कुल कीमती ₹28000 को आरोपियों से जप्त किया गया उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बैकुंठपुर के अ. क्र 264/2022
अ. क्र 265/2022 कृत्य धारा 22(सी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत पाए जाने से दिनांक 19/7/22 को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह, आर. इलियास कुजूर, आर. भानु प्रताप सिंह, आनंद सिंह, अर्जुन पुलस्त, प्रदीप श्याम की सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…