यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
आपको बता दें कि 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ( बैकुंठपुर) जिला कोरिया में ध्वजारोहण एवं समारोह हर्षोल्लास के साथ संसदीय सचिव विधायक/मा. श्री पारसनाथ राजवाड़े की मौजूदगी में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कलेक्टर कोरिया श्री कुलदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल सहित अन्य पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान करने पश्चात ध्वजारोहण परेड सलामी किया गया एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान दौर शुरू किया गया जिसमें थाना मनेंद्रगढ़ से आर.प्रमोद यादव को थाना मनेंद्रगढ़ के प्रकरणों में गिरफ्तार करने हेतु प्रसशित पत्र देते हुए मंच आसीन अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ बधाइयां दी गई । उक्त क्रम में थाना कोटाडोल से स.आर विष्णु यादव को थाना कोटाडोल प्रकरणों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सम्मानित किया गया है । स.उ.नि(अ)राजीव गुप्ता प्रभारी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्य.जिला कोरिया को विभागीय कार्यों के कुशलतापूर्वक संपादन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित करते उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया गया है।
थाना मनेंद्रगढ़ आरक्षक प्रमोद यादव के सम्मानित होने की खबर से उनके मित्रों, शुभचितको में दौड़ पड़ी खुशी की लहर श्री यादव अपने कार्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं साथ ही साथ आम जनों के बीच एक अच्छी खासी पहचान एवं व्यवहार भी कायम है.
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…