👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
01 नग मोटरसाईकिल किमती लगभग 35000.00 एवं
लूट की नगदी रकम 49000 सहित कुल 84000.00 रुपये जप्त
प्रार्थी रामसाय राजवाडे आ.कल्लू प्रसाद उम्र करीब 60 वर्ष निवासी -धोरापारा बैकुण्ठपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे नाम पर अटल आवास भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से राशि स्वीकृत हुआ था, कि मेरे सेंट्रल बैंक के खाते में 2,30,000.00 रुपये आया है जिसे मैं अपने घर के पास अटल आवास भवन का निर्माण करा रहा था, जिससे मिस्त्री व लेबर लोगो को मजदूरी पेमेंट करने के लिए आज दिनांक 10-10-22 को लगभग 12.00 बजे सायकल से सेंट्रल बैंक बैकुण्ठपुर जाकर अपने खाता से 49,000 रुपये निकाला उक्त पैसे को एक पन्नी में रखकर सफेद झोला में पासबुक सहित रखकर सायकल के हेण्टल में लटकाया और सायकल चलाते हुए धौराटिकरा जा रहा था तभी पन्ना के घर के आगे लीप्टस पेड के पास पहुंचा था उसी समय करीब 2.30 बजे से 3.00 बजे के मध्य दो व्यक्ति एक काले रंग के मोटर सायकल में पीछे से आये और मोटर सायकल को मेरे बगल में सटा कर आगे से अड़ा दिये तब मै सायकल को रोक नीचे उतरा तब पीछे बैठे व्यक्ति मेरा हाथ को पकड़ लिया और धमकाते हुए बोला तु हल्ला करेगा तो जान से मार देंगे बोला और मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति मेरे मोटर सायकल के हेण्डल मे लटकाया हुआ झोला में रखा नगदी रकम 49,000 रुपये व पासबुक को लूट कर दोनो अपने मोटर सायकल में बैठ कर चेर की तरफ भाग गये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध अप.क्र. 364/22 धारा 392, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना से पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराने पर लूट के आरोपियों को पकड़ने व लूट की रकम बरामद करने का सख्त निर्देश प्राप्त होने पर एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में लूट के अरोपीयों को पकड़ने हेतु निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में पृथक पृथक विशेष रुप से पुलिस टीम गठित कर उक्त आरोपीयो की पता साजी हेतु रवाना किया गया। जाकर सीसीटीव्ही फुटेज को दिखाकर आसपास के क्षेत्र में पहचान कराया गया जो कई व्यक्तियो के द्वारा मुस्ताख खान आ० गुलाम हुसैन उम्र करीब 37 वर्ष निवासी मझगवा, दिनेश यादव आ० बालिक राम यादव उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मझगवां के जैसा दिखने का संदेह जाहिर करने पर उक्त दोनो को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये व लूट के पैसे को आपस में बाटना बताये उक्त दोनो आरोपियों से लूट की धटना मे प्रयुक्त किया गया वाहन 01 नग प्लेटिना मोटर साईकिल कीमती लगभग 35000 रू. एवं लूटे हुये नगदी रकम 49000.00 उन्चास हजार रुपये एवं पास बुक को जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा उक्त दोनो आरोपीयों को लूट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बैकुण्ठपुर अश्वनी सिंह, आर. सजल जायसवाल, धर्मबेल तिर्की, विमल जायसवाल, रामायण सिंह, इलियास कुजूर, भानू प्रताप एवं सायबर सेल से प्र. आर. नवीन दत्त तिवारी की सराहनीय भूमिका रही
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…