👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
- आरोपियों के द्वारा चोरी की गई बैटरी तथा स्कूटी कुल जुमला लगभग रकम 57000/ रु की संपत्ति बरामद
- आरोपी :- 1-गणपत कुमार पनिका आ.भोलाराम पनिका उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बड़गांव थाना बैकुंठपुर
- 2-प्रमोद कुमार केवट आ.कमलेश्वर कुमार केवट उम्र करीब 29 वर्ष निवासी -कुशमाहा थाना सोनहत
दिनांक 9/10 /22 को प्रार्थी शिव शंकर साहू निवासी हर्रापारा बैकुंठपुर के द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मेसी ट्रेक्टर का बैटरी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गए हैं ।जिसका पता तलाश करने पर भी पता नहीं चल रहा है कि उक्त रिपोर्ट पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 363 धारा 379 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर घटना की जानकारी से कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए चोरी गई माल मशरूका व आरोपी का पता तलाश हेतु पुलिस की विशेष टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी तथा चोरी किया गया माल मशरूका का पता तलाश किया गया संदेही गणपत कुमार पनिका और प्रमोद कुमार केवट को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए और आरोपी गणपत केवट के कब्जे से एक नग बैटरी कीमती ₹7000 और घटना में प्रयोग एक्टिवा मोटरसाइकिल कीमती ₹50000 और आरोपी प्रमोद कुमार केवट के कब्जे से घटना में प्रयोग पेचकस पाना कुल जुमला रकम 57000 रुपए की मशरूका बरामद कर ज जपत की गई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, प्र.आर. शम्भू पोरते, आर.इलियास कुजूर, दिनेश ऊइके, धर्मवेल तिर्की कि सराहनीय भूमिका रही
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…