February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सोशल मीडिया निगरानी हेतु एमसीबी पुलिस अधीक्षक के द्वारा मॉनिटरिंग सेल का किया गया गठन…

👉यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ‌ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी.आर.कोशिमा के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी करने हेतु निम्न अनुसार गठन कर आदेश जारी किया गया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत सोशल मीडिया में कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों से संबंधित मैसेज इत्यादि की निगरानी एवं मॉनिटरिंग हेतु निम्न अनुसार कमेटी का गठन किया जाता है । जो इस प्रकार से उप पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश कुमार डाणडे(मुख्यालय ) उप पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़
निरीक्षक कमल कांत शुक्ला थाना प्रभारी चिरमिरी
उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़
आरक्षक पुष्कल सिन्हा साइबर सेल मनेंद्रगढ़
आरक्षक प्रिंस कुमार राय साइबर सेल मनेंद्रगढ़ की संयुक्त टीम का गठन किया गया है ।