November 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ट्रक चालकों के लापरवाही से कभी भी हो सकते हैं हादसे… स्थानीय प्रशासन दे विशेष ध्यान

👉यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत nh.43 सिद्ध बाबा घाट के समीप टर्निंग में लापरवाह ट्रक चालकों के वजह से कभी भी हो सकती है बड़ी जनहानि कारण कि ट्रक चालक अपने वाहनों को घाट चढ़ाने हेतु पत्थरों का इस्तेमाल करते हैं वही कार्य हो जाने पश्चात उक्त पत्थर को nh.43 में ही छोड़ देते जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी तो होती है साथ ही साथ किसी बड़ी घटना का सबब बनता भी नजर आ रहा है । कुछ राहगीरों का कहना है कि अगर‌ नगर प्रशासन‌ जल्द इस ओर ध्यान नही दिया तो वह दिन दूर नहीं कि कोई हादसे न हो जबकि उक्त ट्रक चालकों को सोचना चाहिए कि अपना कार्य पूर्ण कर सडक से कहीं और उक्त पत्थर को हटा देना चाहिए था जिससे आवागमन बंधित न सके प्रशासन को चाहिए कि इस पर कोई सार्थक पहल कर कारवाई कराया जाए जिस से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके तथा ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को सबक भी मिले

अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त ओर कोई उचित पहल की जाती है।