February 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सफाई विभाग कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा… हरि नारायण श्रीवास्तव को एक जगह 7-8 वर्षों से रखे जाने का नतीजा…

MCB – MANENDRAGARH

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में स्थित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय जो इन दिनों अय्याशी का अड्डा बन चुका है जहाँ शराबखोरी और रासलीला होने की चर्चाये रेलवे परिक्षेत्र सहित चौक चौराहों गली-कुचो में खूब हो रही हैं, जो सुर्खियों में बना हुआ है । उक्त वजह से मंडल चिकित्सा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ सहित सीएमएस और सीएमडी द.पु.म.रे. बिलासपुर की भी खूब बदनामी हो रही है | उक्त संबंध में सूत्र बताते हैं की उक्त विभाग में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर हरि नारायण श्रीवास्तव जो एक ही जगह मनेन्द्रगढ़ में करीब 7-8 वर्षो से पदस्त हैं जिसका तबादला हेतु दो बार आदेश भी जारी हुआ था लेकिन हरि नारायण श्रीवास्तव ने यूनियन के बलबूते अधिकारीयों पर दबाव बनाकर उक्त तबादले को कैंसिल कराकर मनेन्द्रगढ़ में अपने भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित कर रखा हैं | जिस कारण से हरि नारायण श्रीवास्तव मनेन्द्रगढ़ से जाने का नाम ही नहीं ले रहा जिसके चलते आज इस तरह की गतिविधिया निर्मित होती जा रही हैं कारण की हरि नारायण श्रीवास्तव ने पदस्त समय से लक्ष्मण सिंह नामक एक सफाई कर्मचारी को अपना चमचा बना कर उससे रेल के कार्यो को न करा कर अपने घरेलु कार्यो को करवाता हैं और रेलवे विभाग से वेतन भुगतान करा प्रतिवर्ष रेल प्रशासन को 6 से 7 लाख रुपयों का चुना लगाते आ रहा हैं जिस विषय में कार्यवाही हेतु कई बार शिकायत की जाती रही लेकिन यूनियन के कुछ दलालों के द्वारा बारबार इस तरह के कृत पर पर्दा डालडाल कर हरि नारायण श्रीवास्तव को बचाते आ रहे थे लेकिन विगत दिनों उक्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय का एक ऐसा विडियो वायरल हुआ हैं जिसे देख हरि नारायण श्रीवास्तव सहित यूनियन के दलालों की भी पतलून गीली हो जाएगी और उनके पिछवाड़े में आग भी लगेगी जो हरि नारायण श्रीवास्तव की तरफदारी करते हुए उसका तबादला रोकवाने उसकी ढाल बनते आ रहे थे कारण की | विगत कुछ माह से हरि नारायण श्रीवास्तव ने लक्ष्मण सिंह सफाई कर्मचारी को इतना सर पर चढ़ा रखा हैं की उसे कार्यालय की चाभी तक दे कर मानो उसे ही अधिकारी बना दिया | जिसका फायदा उठाते हुए लक्ष्मण सिंह गिने-चुने कुछ पियक्कड़ सफाई कर्मचारियो को लेकर कार्यालय में जमावड़ा लगा शराबखोरी कर खूब शोर-शराबा करते हुए हरि नारायण श्रीवास्तव से पहले रहे स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र कुमार गुप्ता को नामजद भद्दी-भद्दी गाली गलौच देते उन्हें अपमानित करते हुए उक्त विडियो में साफ़ नजर आया हैं | अब सीएमएस और सीएमडी द.पु.म.रे. बिलासपुर को अपने पद की गरिमा को बरक़रार रखने रेलवे की छवि धूमिल कराने वाले हरि नारायण श्रीवास्तव का तबादला कर अपनी मर्दानगी का परिचय देने का वक्त आ गया हैं जो यूनियन के दबाव में हिजड़े की तरह हरि नारायण श्रीवास्तव का तबादला कैंसिल करते आ रहे थे।