👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी.आर कोशिमा के निर्देश पर अवैध शराब पर हुई कार्यवाही .
साइबर सेल/थाना मनेंद्रगढ़ तथा चौकी खोगापानी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही … निजात अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता .
हम आपको बता दें की नियुक्त जिला एमसीबी में इन दिनों कोतवाली पुलिस के द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत के बाद एक दनादन कार्यवाही कर रही है। उक्त वजह से अवैध कार्य में संलिप्त लोगों में मचा बड़ा हड़कंप
उक्त क्रम में एक ताजा मामला संज्ञान में आया है जहां पुलिस अधीक्षक मनेद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर टीआर कोशिमा के द्वारा अवैध शराब तथा नशीली पदार्थ के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था उक्त दौरान दिनांक 10/11/2022 को साइबर सेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की अंबिकापुर का एक व्यक्ति बरतराई म.प्र की तरफ से होते हुए अपने सफेद रंग के स्विफ्ट डीजायर कार क्रमांक सीजी 04केजे9700 में सवार हो उक्त अंग्रेजी शराब को विक्रय करने हेतु अंबिकापुर की ओर ले जा रहा है। जाकर उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर एमसीबी पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में उक्त संदेही वाहन को पकड़ने हेतु सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ टीम एवं थाना झगराखाण्ड से पृथक- पृथक पुलिस की विशेष टीम गठित कर चनवारीडाड फॉरेस्ट बैरियर के समीप मेन रोड मनेद्रगढ़ में घेराबंदी किया गया उसी दौरान राजनगर ,खोगापानी से मनेद्रगढ़ की ओर आने वाला मेन रोड पर सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 केजे 9700 पुलिस टीम को आते दिखाई प्रतीत हुआ जो पुलिस टीम को देख अपने कार को लेकर भागने लगा जिसे संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा दौड़कर पकड़ा गया पूछताछ किए जाने पर अपना नाम कार चालक विरेंद्र गुप्ता पिता राम नरेश गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी महामाया रोड जरहागढ अम्बिकापुर थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा तथा उसके साथ बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम चंद्र प्रकाश उर्फ अजय कुमार पिता प्रणाम दास उर्फ हेमराज उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ का होना बताया तथा विरेंद्र गुप्ता एवं अजय कुमार के कब्जे से एक सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 केजे 9700 में लोड गोवा अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी मीकडॉवल नंबर 1 दो पेटी सोम केन बियर दो पेटी कार्टून में मिला कार वाहन कीमत लगभग 400000/- रुपए गोवा अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी, मेक डावल नंबर 01की दो पेटी एवं केन बियर दो पेटी कुल जुमला किमती करीब505600/ रुपए का मिला जिसे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में ले बरामद किया गया वही आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आब. एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 10/11/2022 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, स.उ.नि दिनेश कुमार चौहान, प्र.आर इस्तयाक खान,आर. प्रमोद यादव, प्रदीप लकडा, जितेंद्र ठाकुर, नागेश्वर साहू, राकेश शर्मा, साइबर सेल से जुनास एक्का, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, एवं चौकी खोगापानी से सउनि कौशलेश पांडेय, आनंद कुर्रे की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
सूत्रों का यह भी कहना है की आबकारी विभाग इन दिनों नहीं कर रहा एक भी कार्यवाही पता नहीं क्यों है मौन आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन कर रही लगातार निरंतर कार्यवाही …
जप्त मशरुका- 1-अंग्रेजी शराब 14 पेटी गोवा किमती लगभग 84,000रू
2-मेकडावल न01 02पेटी किमती लगभग 16800 रुपए
3-केन बियर 24 नग किमती लगभग 4800रूपये
4-धटना में प्रयुक्त किया गया एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG -04-KJ-9700 किमती करीब 4 लाख रुपए कुल जुमला -505600/रूपये
आरोपीगण नाम
1-विरेन्द्र गुप्ता आ.रामनरेश गुप्ता उम्र करीब 37 वर्ष निवासी -महामाया रोड जरहागढ अम्बिकापुर थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग
2-चंद्रप्रकाश उर्फ अजय कुमार आ.प्रणाम दास उर्फ खेमराज उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा छ.ग
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…