“”एमसीबी कलेक्टर सहित एसपी ध्यान दें””
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ के कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर मनेंद्रगढ़ तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करते हुए जानकारी देकर बताया कि झगड़ाखंाड रोड मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का प्रतिमाह करीब ₹40000 पेंशन पाने वाला सेवानिवृत्त एक शिक्षक जो सेवानिवृत्त होने के बाद से छूट भैया नेताओं के बलबूते अधिकारियों पर दबाव बना मनेंद्रगढ़ तहसील को दलाली का अड्डा बना अपने को तहसील का कर्मचारी बता भोले-भाले ग्रामीणों सहित नगर के लोगों को भी गुमराह कर विभिन्न प्रकार के कार्यों को अधिकारियों से कराने के नाम पर पैसों का लेनदेन कर एमसीबी जिला बनने के पहले से मनेंद्रगढ़ तहसील में अजगर की तरह कुंडली मार जमा हुआ है इतना ही नहीं उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक के बारे में सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि उक्त शिक्षक झगड़ाखाड थाने में भी अपनी धाक जमा रखा है जहां वह इसकी टोपी उसके सर और उसकी टोपी उसके सर करता नजर आते रहता है जिससे तहसील सहित थाने की गोपनीयता भंग हो रही है जिसका सबूत मनेंद्रगढ़ तहसील का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें उक्त सेवानिवृत्तशिक्षक तहसील के कार्य को करता साफ नजर आ रहा है जिसे नकारा नहीं जा सकता वही शासन प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी उठते जा रहे हैं कि मनेंद्रगढ़ के बड़ी-बड़ी डिग्री वाले शिक्षित बेरोजगारों की डिग्रियों को रद्दी समझकर किस घोंचू के द्वारा एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मनेंद्रगढ़ तहसील में नियुक्ति कर दी गई है जो तहसील को दलाली का अड्डा बना रखा है ऐसा बताया जा रहा है उक्त वजह से शासन-प्रशासन की खूब छीछालेदर हो रही है अब देखना यह है कि मनेंद्रगढ़ तहसील सहित थाने की छवि को धूमिल करने वाले उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक को तहसील से निकाल बाहर किया जाएगा या फिर प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर जिम्मेदार अधिकारी आखिर कब तक छूट भैया नेताओं के तलवे चाटते रहेंगे
जल्द ही उक्त सेवानिर्वित शिक्षक के परिजन द्वारा नेता गिरी के बल पर शासकीय भूमि को अतिक्रमण करने से संबंधित समाचार प्रकाशित किया जाएगा। जिसे देख अधिकारियों के पैरों के तले जमीन खिसक जाएगी
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…