December 27, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

न.पा प्रसाशन के द्वारा गौठान में मवेशियों की जा रही देख -रेख… बना चर्चा का विषय

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम बता दें कि एमसीबी जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा गौठान में नगरपालिका के कर्मचारियों सहित उच्च अधिकारियों के द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर दिया जा रहा ध्यान‌ कुछ नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दे‌ बताया कि हमारे द्वारा जितने भी गौठान में मवेशी उपलब्ध है उनके खाना-पीना सहित विभिन्न प्रकार की देखरेख नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है ।साथ ही साथ जो कचरा डंप किया जाता है उसमें यह देखा जाता है कि हरी सब्जियां हरी भाजी जो उसमें आसानी से मिल जाती हैं
जिसे कर्मचारियो द्वारा निकाल कर शेष कचड़े को अलग कर दिया जाता है ताकि उक्त मवेशियों को दाना पानी के साथ-साथ हरी सब्जियां भी प्राप्त हो सके उक्त मवेशियों को गौठान इसलिए रखा जा रहा है कि कुछ ऐसे मवेशी मालिक हैं जो अपने मवेशियों का दूध निकाल खुली सड़कों पर छोड़ देते जिससे दुर्घटना होने का भय भी बना रहता है मीडिया द्वारा जब इसका निरीक्षण किया गया कि वाकई में नगर पालिका प्रशासन द्वारा दाना की व्यवस्था है या नहीं तो नगर पालिका वाहन में मवेशीयो हेतु दाना ले जाते एक फोटो मीडिया के संज्ञान में आया है के पश्चात वह पर्ची भी प्राप्त हुई है जिसमें अंकित किया गया है मवेशियों के चोकर का रेट जो अब बना चर्चा का विषय