March 15, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

गुण्डा, निगरानी बदमाशो को कराया गया थानो में परेड…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कोरिया पुलिस द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा दिनांक 27/11/22 को विशेष अभियान चला गुण्डा, निगरानी बदमाश को थाना बुला चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय -बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गुण्डा निगरानी बदमाश को थाना बुलाया गया। जिससे थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह द्वारा 06 गुण्डा, निगरानी बदमाशो को वही थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह द्वारा 05 गुण्डा, निगरानी बदमाश तथा थाना प्रभारी चरचा अनिल साहू द्वारा 08 गुण्डा, निगरानी बदमाश तथा थाना प्रभारी सोनहत द्वारा 1 गुण्डा, निगरानी बदमाश को चेकिंग किया गया। पुलिस के बदमाश पुलिस सतर्कता एवं निगरानी से पुलिस भय से अपराध को छोडकर सभी अपने मेहतन मजदूरी कर जीवन व्यतीत करते पाये गये हैं, थाना क्षेत्र में बदमशों पर पुलिस का अंकुश बना हुआ है।