यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
इन दिनों सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु तरह तरह के अभियान चला रही है । जो इन दिनों सुर्खियों पर भी बना हुआ है और पुलिस द्वारा किए जा रहे सार्थक पहल से जनता भी कर रही तारीफें उक्त संबंध में हम आपको बता दें कि वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु आवारा पशुओं के गले में चमकीला बेल्ट बांधने की पहल इन दिनों सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है जिससे आने-जाने वाले वाहन चालक राहगीर दूर से ही मवेशियों को देख सकेंगे और सुरक्षा दृष्टिकोण से सराहनीय पहल भी है ऐसा भी सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है । क्योंकि रात के अंधेरे में अधिकतर सड़क दुर्घटना होती है जिसमें मवेशियों से टकराने के अधिकतर मामले सामने आते हैं जो रात्रि में मवेशियों को नहीं देख पाते हैं लेकिन अब वाहन चालक आसानी से दूर बैठे या पास में मवेशियों को देख सकेंगे कारण कि उनके गले में चमकदार बेल्ट जो पुलिस प्रशासन द्वारा लगाया गया है
नोट-यह समाचार प्रकाशन का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…