January 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगरपालिका मनेंद्रगढ़ रैन बसेरा में रुकने की करा रही उचित व्यवस्था राहगीरों कड़ाके की ठंड से मिल सकेंगी राहत…

किशन शाह सहायक जिला ब्यूरो चीफ

हम आपको बता दें कि नगर पालिका मनेंद्रगढ़ ने रैन बसेरा की व्यवस्था की है। हालांकि इन रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए फुल व्यवस्था के इंतजाम भी किया गया है। जैसे गद्दा, कंबल ,अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड में वहां रहने वालो को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इन रैन बसेरों में गरीब व राहगीरों हेतु रात में रुकने की व्यवस्था की जा रही है। जो इन दिनों कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है जिस कारण राहगीरों को परेशानी न हो। रैन बसेरा की देखरेख करने के लिए रात्रिकालीन में रितेश महतो को लगाया गया जिस संबंध में श्री महतो ने बताया कि वहा रुकने वालों का आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र को देखने के बाद ही रैन बसेरे में ठहरने वाले की रजिस्टर में एंट्री करते हैं । उसके बाद उसे रैन बसेरे में रुकने की इजाजत दी जाती है। इन दिनों सड़क पर सर्द रातों को सड़क पर काटने वाले इसमें रुककर बहुत राहत पाते हैं । रैन बसेरे में 12 लोगों के रुकने की व्यवस्था है ।इसके साथ ही अलाव की व्यवस्था भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया गया है। के पश्चात रितेश महतो ने बताया कि वह केवल रैन बसेरे में ऐसे व्यक्ति को रोकते हैं जो शराब आदि का सेवन न करता हो।