February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शहर के प्रचलित जाने-माने नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य अमला सहित प्रशासन का पड़ा छापा …

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

👉लगभग 2 वर्ष से बिना लाइसेंस के संचालित थी सोनोग्राफी.

हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार एमसीबी जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के खान नर्सिंग होम का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां उक्त नर्सिंग होम में पिछले करीब 2 वर्षों से बिना लाइसेंस के सोनोग्राफी कार्य को अंजाम दिया जा रहा था ।जिसकी भनक तक कानों कान किसी को नहीं थी के पश्चात सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त नर्सिंग होम के सोनोग्राफी कक्ष को स्वास्थ्य अमला सहित पुलिस प्रशासन, की उपस्थिति में सील किया गया है । वहीं वर्ष 2020 तक ही लाइसेंस होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जांच दौरान प्रशासन को कई अनियमितताएं भी मिली है ।सूत्रों द्वारा यह भी खबर मिली है कि लाइसेंस हेतु नर्सिंग होम संचालक द्वारा ऑनलाइन किया गया था आवेदन तब जाकर स्वास्थ्य अमला आया हरकत में और नर्सिंग होम का हुआ खुलासा । कार्यवाही तो हुई जो उचित था लेकिन लोगों को यह बात भी हजम नहीं हो रही जो अब चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि आखिरकार स्वास्थ्य अमला इतने सालों बाद हरकत में आया जो कई सवालों को जन्म देता दिखाई प्रतीत हो रहा है ???