हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला बनने के पूर्व से स्वास्थ्य अम्लों की मिली भगत से झोलाछाप चिकित्सक लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे । उक्त भ्रष्टाचार आरटीआई के तहत वर्ष 2017 में उजागर हुआ था। जिसका जीता जागता उदाहरण एक बाहरी प्रांत का व्यक्ति अजीत कुमार सरकार पिता-नागेंद्र नाथ सरकार जो मनेंद्रगढ़ का मूलनिवासी ही नहीं है उक्त व्यक्ति बिना बीडीएस की डिग्री के और बिना नर्सिंग एक्ट लाइसेंस के शासन प्रशासन की नाक तले स्वास्थ्य अम्लों की मिलीभगत से वार्ड नंबर 7 मनेंद्रगढ़ रेलवे फाटक के पास 12-13 वर्षों से अवैध सरकार डेंटल क्लीनिक संचालित कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहा गौर करने वाली बात है कि उक्त अवैध संचालित सरकार डेंटल क्लीनिक को बंद कराए जाने तमाम जिम्मेदार कोई कार्रवाई न करके वर्ष 2017 से उक्त प्रकरण को दबाते आ रहे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार डेंटल क्लीनिक का संचालक मानो उनका दामाद या बहनोई बन गया हो उक्त रिश्ते की वजह से ही शायद झोलाछाप सरकार डेंटल क्लीनिक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे ??? उक्त लंबित प्रकरण से अवगत करा कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर एमसीबी से दिनांक 4/11/2022 को शिकायत करने के पश्चात उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कलेक्टर एमसीबी के द्वारा उक्त प्रकरण पर कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एमसीबी डा.सुरेश तिवारी को दिनांक 8/11/2022 को आदेश जारी किया गया था। लेकिन पहले की तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमसीबी के द्वारा उक्त अवैध संचालित सरकार डेंटल क्लीनिक को बंद कराने उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न करके कलेक्टर एमसीबी द्वारा जारी आदेश दिनांक 8/11/2022 को अभी तक अपनी पोगडी में डाल पिछवाड़ा दिखा छोला छाप चिकित्सकों को बढ़ावा देते आ रहा अब ऐसा ही रवैया रहा तो आम जन इस तरह लोगो के जीवन से खिलवाड़ कराने वालों के खिलाफ शिकायत करे तो किससे ???अब तो ऊपर वाला ही जाने
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…