पाठकों का ध्यान आकर्षित कराना चाहेंगे कि वार्ड नंबर 3 रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ जिसे शिवाजी वार्ड भी कहा जाता है । जहां का एक यूं कहें कि खुजली वाला कुत्ता जो महिलाओं से छेड़छाड़ था और लुट-पाट की घटना को अक्सर अंजाम दिया देते आ रहा है। उक्त शख्स का नाम राजेंद्र महतो पिता रमेश महतो जिसके खिलाफ मनेंद्रगढ़ थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं । ऐसा बताया जा रहा है।जो छेड़छाड़ के आरोप में 2 वर्ष की सजा काट चुका है। उक्त असामाजिक तत्व इस समय फिर से लोगों का सर दर्द बना हुआ है।जिसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए वार्ड नंबर 3 के निवासी भूपेंद्र केवट के द्वारा सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ में शिकायत भी दर्ज करा दिया गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है वहीं वार्ड वासियों के कथनानुसार राजेंद्र महतो को उसके परिजनों द्वारा बढ़ावा दिया जाता है ।कारण कि जब वर्ष 2017 में राजेंद्र महतो 02 वर्ष की सजा काट कर घर आया था उस समय उसकी माता और उसके भाई परिजनो के द्वारा उक्त अपराधी का जूतों से स्वागत ना करके उसे फूलों की माला पहिना उसकी आरती उतार पटाखे फोड़ कर उक्त अपराधी का बड़ा स्वागत कर पूरे मोहल्ले में अपनी थू -थू करा रहे थे । उक्त बेअकलो को ये भी नहीं मालूम कि जिसका वे स्वागत कर रहे हैं ।वह केवल और केवल एक अपराधी है वह देश और समाज के लिए कोई नेक काम करके नहीं आया था और न ही कोई चुनाव जीत कर वह तो अपराध की सजा काट कर जेल से आया था । लेकिन अब इन पगलैटो को कौन समझाए इनके दिमाग में मानो गोबर भरा हुआ है।गौर करने वाली बात ये भी है कि उसकी माता किसी मंच कलाकार से कम नहीं कारण कि जब राजेंद्र महतो कोई अपराध करता है तो उसे बचाने उसकी माता शिकायतकर्ता के पैरों तले गिर आंसु बहा-बहा कर हार्टअटैक बिमारी होने की बात बोल बहाना बाजी करते हुए केश वापस लेने का नाटक करने में अव्वल है इस तरह मगरमच्छ के आंसू बहाने वालों के झांसे में न आये ऐसा बताया जा रहा है। आखिर कब तक राजेंद्र महतो जैसें अपराधिक तत्व को वार्डवासी सहते रहेंगे । पुलिस प्रशासन को उक्त तत्व को तडी पार घोषित कर उसका बहुत पहले ही जिला बदर कर देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करने की वजह से ही राजेंद्र महतो पुन:वर्तित कतृय कर रहा है।
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…