December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ सहित 41 पत्रकारों को … बदनाम कर रहा एक कथित पत्रकार

पाठकों को यह बताना चाहेंगे कि विगत दिनों किसी अखबार के एक कथित पत्रकार के द्वारा मनेंद्रगढ़ में खुलेआम , सट्टा जुआ का खेल सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ सहित 41 पत्रकारों के संरक्षण से हो रहा है । इस तरह के बेबुनियाद आरोपों के तहत खबर प्रकाशित कर उक्त कथित पत्रकार सुर्खियों में बना अपनी वाह-वाही लुटा रहा है। उक्त खबर के पठनों उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त कथित पत्रकार का जिला एमसीबी बनने के पहले से सिटी कोतवाली थाना प्रभारी से कोई जाती दुश्मनी के चलते इस तरह के बेबुनियाद आरोपों के तहत बढ़ा- चढ़ा कर खबर प्रकाशित कर सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ को तो बदनाम कर रहा साथ ही इस क्षेत्र के 41 पत्रकारों को भी समेट कर उनकी भी छवि खराब करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा जबकि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सटा,पट्टी काटते हुए किसी भी सटोरीये को नहीं देखा गया और न ही कहीं पर जुआ फड होते जगह का छाया चित्र सामने आया कथित पत्रकार अपनी जाति दुश्मनी भजाने इस तरह का खबर प्रकाशित कर एमसीबी पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस महानिरीक्षक को गुमराह दिग्भ्रमित कर रहा अरे भाई अपराध के रोकथाम के लिए ही एमसीबी जिला बनते ही युवा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के द्वारा आम जन को जागरूक करने सिटी कोतवाली बीट नबर 1, बीट नबर-2 बीट नबर-3 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शेयर कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है । जिसका आमजन को बराबर लाभ मिल रहा है । कारण की किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर आमजन तत्काल अपनी समस्या शेयर कर देते हैं।जिससे तत्काल कार्यवाही की जाती है। लेकिन उक्त कथित पत्रकार को कौन समझाए ऐसा प्रतीत होता है कि उसके दिमाग में मानो गोबर भरा हुआ है। जो इस तरह की हरकत कर रहा लेकिन गौर करने वाली बात है कि सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ सहित इस क्षेत्र के 41 पत्रकारों की छवि को धुमिल करने का प्रयास करने वाले उक्त कथित पत्रकार को मुंह तोड जवाब देने बड़े बड़े संगठनों के अध्यक्ष प्रत्रकार सामने क्यों नहीं आ रहे जबकि छोटी मोटी बातों को लेकर ………
फटी में सीधे थाने पहुंच जाते हैं ।और यहां नामर्द हिजड़े सियार की तरह दुबक कर खामोश क्यों बैठे हैं।उनकी बोलती अब क्यों बंद हो गई ??? क्या उनके मुंह में लकवा मार दिया है।या गुंगे, अंधे,बहरे हो गये इस तरह की चर्चाएं गली कूचों में हो रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ खामोश बैठने वाला नहीं वह तो न्यूज संचालित समय से अपनी मर्दानगी का परिचय देता आ रहा है जो किसी के परिचय का मोहताज नहीं।अगर उक्त कथित पत्रकार को इस तरह का खबर दोबारा प्रकाशित करना है अगर वह एक बाप की औलाद है तो 41 पत्रकारों का नामजद खबर प्रकाशित करें साथ ही सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कहा पर किस जगह सट्टा, पट्टी काटी जा रही है।और जुआ फड संचालित है तो छाया चित्र सहित खबर प्रकाशित करें इस तरह के बेबुनियाद आरोपों के तहत खबर प्रकाशित कर सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ सहित इस क्षेत्र के पत्रकारो को बदनाम कर उनकी छवि धुमिल करने पर बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है ‌।

अगले ब्रेकिंग में 54 में से 44 पार ।

You may have missed