December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक… कलेक्टर श्री धावड़े ने आश्रम-छात्रावास में बालिकाओं की सुरक्षा और आवासीय व्यवस्था को रखा फोकस पर


कलेक्टर के निर्देश पर कन्या आश्रम-छात्रावास में सुरक्षा के लिए पहुंच रहीं महिला गार्ड, कलेक्टर ने सभी आश्रम एवं छात्रावासों के अधीक्षक-अधीक्षिका से सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, आवासीय व्यवस्था की ली जानकारी, सम्बंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक सुधार के निर्देश

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज आश्रम एवं छात्रावासों में बालिकाओं की सुरक्षा और आवासीय व्यवस्था को फोकस पर रखते हुए समीक्षा की। उन्होंने सभी अधीक्षक-अधीक्षिका को आश्रम एवं छात्रावासों के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम छात्रावासों में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर कड़ी कार्यवाही चेतावनी दी। उन्होंने बाउंड्री वाल विहीन छात्रवासों और आश्रमों में निर्माण की स्वीकृति दी। कलेक्टर के निर्देश पर सभी कन्या आश्रम एवं छात्रावासों में महिला गार्ड ड्यूटी पर पहुंच रही हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आदिवासी आश्रमों एवं प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में अधीक्षक-अधिक्षिकाओ को समय-समय पर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने सभी आश्रम एवं छात्रावासों के अधीक्षक-अधीक्षिका से सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, आवासीय व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री ललित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, सहित समस्त आदिवासी आश्रमों एवं छात्रवासों के अधीक्षक-अधिक्षिका उपस्थित थे।