पाठकों को बताना चाहेंगे कि हाईवे पुलिस चौकी नागपुर क्षेत्र अंतर्गत नव निर्माण हाईवे टूल्स टैक्स नाका जो इन दिनों बाइक चालकों के जान का दुश्मन बनते जा रहा है ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि शासन के नुमाइंदों के द्वारा हाईवे टूल्स टैक्स नाका तो बनवाया गया है। लेकिन बाइक चालकों के आने जाने के लिए अलग से सड़क निर्माण कराना शायद भूल गए उक्त वजह से बाइक चालकों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कभी भी गंभीर घटना होने की संभावना बनी हुई है कारण की टूल टैक्स नाका के ठेकेदार द्वारा जानबूझकर टू व्हीलर निकलने के रास्ते को पुरी तरह से बंद कर दिया गया है।अब ऐसे में टू व्हीलर चालक जाये तो जाये कहा से यदि ऐसे में टू व्हीलर चालकों के साथ कोई गंभीर घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार होगा कौन इस तरह शासन के जिम्मेदार नुमाइंदों पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
कलेक्टर एमसीबी ध्यान दें
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…