पाठकों को बताना चाहेंगे कि हाईवे पुलिस चौकी नागपुर क्षेत्र अंतर्गत नव निर्माण हाईवे टूल्स टैक्स नाका जो इन दिनों बाइक चालकों के जान का दुश्मन बनते जा रहा है ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि शासन के नुमाइंदों के द्वारा हाईवे टूल्स टैक्स नाका तो बनवाया गया है। लेकिन बाइक चालकों के आने जाने के लिए अलग से सड़क निर्माण कराना शायद भूल गए उक्त वजह से बाइक चालकों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कभी भी गंभीर घटना होने की संभावना बनी हुई है कारण की टूल टैक्स नाका के ठेकेदार द्वारा जानबूझकर टू व्हीलर निकलने के रास्ते को पुरी तरह से बंद कर दिया गया है।अब ऐसे में टू व्हीलर चालक जाये तो जाये कहा से यदि ऐसे में टू व्हीलर चालकों के साथ कोई गंभीर घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार होगा कौन इस तरह शासन के जिम्मेदार नुमाइंदों पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
कलेक्टर एमसीबी ध्यान दें
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…