December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

यात्री बस चालक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर… स्कूटी सवार 03 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि आज दिनांक 15/6/23को दोपहर के करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 43. मनेन्द्रगढ सिद्ध बाबा घाट के समीप मनेन्द्रगढ से शहडोल कि ओर तेज रफ्तार से जा रही यात्री बस क्रमांक mp-18-P-0425 के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी उक्त टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी में सवार तीनों युवकों की धटना स्थल पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई ऐसा बताया जा रहा है। उक्त घटना की सूचना पाते ही सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मुर्छित पड़े तीनों युवकों को ऐम्बुलेंस से हास्पिटल भेजा गया जहां चिकित्सक ने उक्त तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया वहीं उक्त घटना कारित बस को थाने में खड़ी करवा जप्त कर विवेचना की जा रही है। वहीं सुत्रो के अनुसार उक्त घटना को अंजाम देकर बस चालक पुलिस को चकमा दे भाग गया ऐसा बताया जा रहा है। उक्त घटना किस वजह से हुई उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन उक्त तीनों युवक जो मनेन्द्रगढ से पेट्रोल लेकर खोगापानी जा रहे थे उक्त दौरान घटना घटी ऐसा बताया जा रहा है। उक्त में से दो युवक खोगापानी के थे और एक मध्य प्रदेश के उमरिया का था

उक्त घटना को देखकर दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कारण कि जीवन अनमोल है।

You may have missed