March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध लकड़ी संग्रहण करते 2 लोगों को वन अम्लों ने दबोचा …आरा मशीन सहित 129 नग मिश्रित प्रजाति की लकड़ी जप्त

पाठकों को बताना चाहेंगे कि मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ वन मंत्री मा. मोहम्मद अकबर कुरैशी के द्वारा अवैध लकड़ियों के संग्रहण सहित परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश का पालन करते हुए कटघोरा वन मंडलाधिकारी प्रेमलता यादव के द्वारा उक्त दिशा में कोई कोर कसर न छोड़ते हुए उनके निर्देश पर मुखबिर द्वारा दी गई सुचना के अनुसार उड़न दस्ता टीम ने कटघोरा वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – खमहरिया के सौखिलाल और प्रमोद के घर छापामारी कार्यवाही करते हुए अवैध संग्रहण 129 नग मिश्रित प्रजाति की आरा मशीन से चिरान की गई लकड़ियों के विषय में वैध दस्तावेज न होने पर उक्त लकड़ियों सहित आरा मशीन को भी जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।वहीं इस तरह अवैध लकड़ी संग्रहण के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत अवैध लकड़ी संग्रहण सहित परिवहन कर्ताओं में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।