February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राकेश सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार …

पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों कुछ ग्रुप में एक मैसेज जारी किया गया था कि राकेश सिंह जो कि मनेन्द्रगढ के वार्ड क्रमांक 8 सरोवर मार्ग द्वारा गाय रखकर उक्त गाय का गोबर नाली में डाल नाली जाम किया जा रहा है। उक्त संबंध में राकेश सिंह द्वारा जानकारी दे कर बताया कि मेरे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है।मेरे उपर जो आरोप लगाया गया है।गलत है निराधार है।आगे कहा कि नाली मेरे घर कुछ दुरी तक ही बनाया गया है।तथा उक्त नाली नदी तक पुर्ण रुप से नहीं बनाया गया है।वही इसी क्रम में आगे कहा कि शासन आये‌ और निरीक्षण करे शासन जैसा बोलेगा वैसा ही किया जायेगा वहीं पाठक परिवार द्वारा सड़क किनारे अपने जानवरों को बाध दिया जाता है जिससे भी आने जाने राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। तत्पश्चात उक्त मवेशियों को दिन में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे उक्त मवेशियों का गोबर नाली में चला जाता है ।