January 26, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

विजेंद्र सिंह सारथी बने खड़गवां के नये एसडीएम…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी से जारी आदेशानुसार खड़गवां एसडीएम संयुक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर को उनके नवीन पदस्थापना जिला सूरजपुर के लिए भारमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र सिंह सारथी को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) खड़गवां का प्रभार सौंपा गया है। श्री सारथी ने मंगलवार को विधिवत खड़गवां एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है।