यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
राष्ट्रीय कृमि नाशक कार्यक्रम 10 अगस्त से होगा प्रारंभ.
हम आपको बता दें कि कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा की अध्यक्षता में बुधवार को सर्व विभागीय समन्वय समिति और जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान चलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त से राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा। जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी किशोर एवं किशोरी बालिकाओं को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। 17 अगस्त 2023 को पुनः कार्यक्रम आयोजित कर छूटे हुए बच्चों को अल्बेंडाज़ोल दवा का सेवन कराया जाएगा। कृमिनाशक दवा से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में वृद्धि, एनीमिया की रोकथाम तथा बच्चों के बौद्धिक विकास में लाभकारी होता है।
डीपीएम सुलेमान खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले में कुल 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 14 हज़ार 77 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में खड़गवां एसडीएम श्री वीजेंद्र सारथी, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…